तक्षक काल सर्प दोष
यह दोष कुंडली में तब बनता है जब राहु सातवे घर में स्थित होता है और केतु पहले घर में और बाकि सभी इन दोनों के बीच में होते है तो बनता है तक्षक काल सर्प दोष || जिसकी कुंडली में तक्षक सर्प दोष बनता है वो किसी लम्बी बीमारी से गृहस्त हो जाता है और इसका असर उसकी शादी पर भी पड़ता है || यह दोष जातक की शादी में रुकावटें खड़ी करता है और अगर हो भी जाये तो बहुत जल्द तलाक करवा देता है ||
|| अगर आप तक्षक काल सर्प दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो – क्लिक करे यहाँ ||